गाजीपुर :जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है. सैदपुर के खजुरा गांव में एक परिवार को बिना कनेक्शन जोड़े ही बिजली बिल थमा दिया गया.
गाजीपुर : बिजली विभाग की लापरवाही, बिना कनेक्शन जोड़े ही थमा दिया बिल - ghazipur electricity department
यूपी के गाजीपुर जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है. सैदपुर के खजुरा गांव में एक परिवार को बिना कनेक्शन जोड़े बिजली बिल थमा दिया गया.
दरअसल, ये माामला सैदपुर के खजुरा गांव निवासी मीरा कश्यप पत्नी संतोष कश्यप से जुड़ा हुआ है. जिन्होंने घरेलू विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया था. जिसके बाद 2 जनवरी 2019 को विभाग ने मीटर लगाते हुए यह आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही केबिल खींचकर विद्युत कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा. लेकिन डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी कनेक्शन नहीं जोड़ा गया.
लेकिन हैरानी की बात ये है कि अब उन्हें 1874 रुपये का बिजली बिल वसूली के लिए थमा दिया गया है. वहीं बिजली बिल देख परिवार के होश उड़ गये. मीरा परेशान है कि अब तक घर में बिजली का कनेक्शन तो जुड़ा नहीं फिर बिल क्यों भेज दिया गया. अब इस समस्या को लेकर परिजन विभाग का चक्कर लगा रहे हैं. वहीं ये बिजली विभाग की लापरवाही का कोई नया मामला है. इससे पहले भी बिजली विभाग इस तरह की लापरवाही कर चुका है, जिससे आम आदमी विभागीय कार्यालयों का चक्कर काटने को मजबूर होता है.