गाजीपुर: जिले के गंगा तटों के किनारे कटान प्रभावित इलाकों में स्टोन पिचिंग का काम तेजी से चल रहा है. ऐसे में जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने गुरुवार को विकास खण्ड करण्डा के पुरैना ग्राम का स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने स्टोन पीचिंग का काम जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं.
गाजीपुर: डीएम ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण, स्टोन पिचिंग का काम पूरा करने के दिए निर्देश - district magistrate om prakash arya
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने कटान प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने समय रहते स्टोन पिचिंग का कार्य पूर्ण करा लेने के निर्देश भी दिए.
इस दौरान जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य पूजन बाबा आश्रम गंगा घाट पहुंचे. वहां उन्होंने स्थलीय निरीक्षण कर कटान प्रभावित क्षेत्र की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने अधिशासी अभियन्ता देवकली पम्प नहर प्रथम को बाढ़ से पूर्व ही बोल्डर पिंचिग के कार्याें को मानक के अनुसार निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराने का निर्देश दिया.
बता दें कि गाजीपुर के सेमरा, शिवराय का पूरा, पुरैना, गद्दों गाड़ा समेत आस के गांवों में तीव्र कटान होती है. इससे बचाव के लिए स्टोन पीचिंग कराई जा रही है, ताकि आस-पास के ग्रामीणों को बाढ़ के समय कोई समस्या उत्पन्न न हो. इस दौरान मौके पर उपजिलाधिकारी सदर प्रभाष कुमार भी मौजूद रहे.