उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा विधायक ने DM से कहा- 'क्या हम जनप्रतिनिधि बेवकूफ हैं' - सपा विधायक वीरेंद्र यादव

गाजीपुर जिले की जंगीपुर विधानसभा सीट से सपा विधायक वीरेंद्र यादव ने डीएम के. बालाजी पर गोंड जाति का प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर भेदभाव का आरोप लगाया है.

डीएम के. बालाजी से बातचीत करते सपा विधायक वीरेंद्र यादव.

By

Published : Jun 25, 2019, 9:43 PM IST

गाजीपुर: जंगीपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक वीरेंद्र यादव ने डीएम से बाचतीच के दौरान जनप्रतिनिधियों को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया. दरअसल, विधायक वीरेंद्र यादव गोंड समाज का जाति प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में अपने समर्थकों के साथ डीएम के. बालाजी से मिलने गए थे.

डीएम के. बालाजी से बातचीत करते सपा विधायक वीरेंद्र यादव.

जानें क्या है मामला:

  • जंगीपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक वीरेंद्र यादव मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी के. बालाजी से मुलाकात की.
  • विधायक वीरेंद्र यादव ने गोंड समाज का जाति प्रमाण पत्र जारी करने के मामले को लेकर डीएम से चर्चा की.
  • बता दें कि सपा सरकार में गोंड जाति का प्रमाण पत्र अनुसूचित जाति वर्ग में बनाने के लिए आदेश जारी किया गया था.
  • उस आदेश का पालन गाजीपुर की कुछ तहसीलों में नहीं किया जा रहा है.
  • गोंड समाज के लोग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान हैं.
  • इसी मामले को लेकर विधायक वीरेंद्र यादव ने डीएम के. बालाजी से चर्चा की.
  • चर्चा के दौरान विधायक वीरेंद्र यादव ने जनप्रतिनिधियों को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया.
  • विधायक का आरोप है कि कुछ तहसीलों में गोंड जाति का प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है.
  • कुछ तहसीलों में अधिकारी प्रमाण पत्र जारी करने से साफ इंकार कर रहे हैं.
  • जिलाधिकारी से मिलकर भी उन्होंने कई बार इसकी शिकायत की है.
  • डीएम केवल कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस भेज देते हैं.

गोंड जाति का प्रमाण पत्र एक ही जनपद में कुछ तहसीलों में जारी हो रहा है और कुछ तहसीलों में नहीं जारी हो रहा है. इसी संबंध में हम लोगों ने आज डीएम से मुलाकात की. इस मामले में डीएम की लापरवाही है कि सदर, जखनिया और सैदपुर में जारी हो और डीएम का आदेश अन्य तहसीलों में प्रभावी न हो. इसके लिए हम निश्चित रूप से कह सकते हैं कि डीएम भेदभाव कर रहे हैं.
-वीरेंद्र यादव, जंगीपुर विधायक, समाजवादी पार्टी

के. बालाजी, जिलाधिकारी ने बताया कि कुछ तहसीलों में तहसीलदार द्वारा गोंड जनजाति का प्रमाण पत्र न बनाने को लेकर शिकायत थी. इस संबंध में पहले से निर्देश है कि जो शासनादेश के तहत कार्य करने के लिए और इसमें कुछ तहसीलों की समस्या बताएं. इस संबंध में संबंधित तहसीलदारों से वार्ता कर जो सही है, उनसे संबंधित जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए जरूर बातचीत की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details