गाजीपुर: जंगीपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक वीरेंद्र यादव ने डीएम से बाचतीच के दौरान जनप्रतिनिधियों को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया. दरअसल, विधायक वीरेंद्र यादव गोंड समाज का जाति प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में अपने समर्थकों के साथ डीएम के. बालाजी से मिलने गए थे.
जानें क्या है मामला:
- जंगीपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक वीरेंद्र यादव मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी के. बालाजी से मुलाकात की.
- विधायक वीरेंद्र यादव ने गोंड समाज का जाति प्रमाण पत्र जारी करने के मामले को लेकर डीएम से चर्चा की.
- बता दें कि सपा सरकार में गोंड जाति का प्रमाण पत्र अनुसूचित जाति वर्ग में बनाने के लिए आदेश जारी किया गया था.
- उस आदेश का पालन गाजीपुर की कुछ तहसीलों में नहीं किया जा रहा है.
- गोंड समाज के लोग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान हैं.
- इसी मामले को लेकर विधायक वीरेंद्र यादव ने डीएम के. बालाजी से चर्चा की.
- चर्चा के दौरान विधायक वीरेंद्र यादव ने जनप्रतिनिधियों को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया.
- विधायक का आरोप है कि कुछ तहसीलों में गोंड जाति का प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है.
- कुछ तहसीलों में अधिकारी प्रमाण पत्र जारी करने से साफ इंकार कर रहे हैं.
- जिलाधिकारी से मिलकर भी उन्होंने कई बार इसकी शिकायत की है.
- डीएम केवल कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस भेज देते हैं.