उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मजार से वापस लौट रहे बाइक सवार 3 दोस्तों को बस ने कुचला, मौत - Shohrab Baba tomb

गाजीपुर में (accident in Ghazipur) एक बस की चपेट आने से तीन दोस्तों की मौत (Bus crushes three friends) हो गई. तीनों शोहराब बाबा की मजार से दर्शन कर वापस लौट रहे थे.

बाइक सवार दोस्तों को बस ने कूचला
बाइक सवार दोस्तों को बस ने कूचला

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 10:34 PM IST

मजार से वापस लौट रहे बाइक सवार दोस्तों को बस ने कूचला

गाजीपुर:जनपद के नंदगज थाना क्षेत्र में एक बस की चपेट में तीन दोस्त आ गए. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अन्य दो की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई.

बस के तीनों दोस्तों को कूचला

जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर सवार तीन युवक नंदगंज स्थित शोहराब बाबा की मजार से शुक्रवार को वापस अपने घर जा रहे थे. तभी रास्ते में धरवा गैस गोदाम के पास पिकअप को ओवर टेक करने के चक्कर में बैलेंस बिगड़ गया और नीचे गिर गए. इसी दौरान सामने से आ रही बस की चपेट में तीनों दोस्त आ गए. जिसमें से एक युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरे की अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई. वहीं, तीसरे युवक की हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर किया गया. जहां वाराणसी ले जाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गई.

मौके पर मौजूद भीड़

चश्मदीद सुरेश के अनुसार महराजगंज निवासी राहुल बिंद (22), गोविंदा बिंद (23) और पारस बिंद(23) एक ही बाइक से शुक्रवार को नंदगज बाजार में शोहराब बाबा के दर्शन करने गए थे. दर्शन कर घर वापस लौटने के दौरान एक पिकअप को ओवरटेक करने के चक्कर में वाराणसी जा रही यात्री बस के नीचे आ गए. जिसमें राहुल की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास मौजूद लोगों ने घायल गोविंदा और पारस को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. जहां अस्पताल ले जाते समय गोविंदा की मौत हो गई. जबकि पास को स्थानीय नंदगंज पीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है. वाराणसी ले जाते समय पारस की भी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: पत्नी को कोचिंग सेंटर छोड़कर आ रहे युवक की कार पेड़ से टकराई, मौके पर ही मौत

यह भी पढ़ें: टेंपो और पिकअप की आमने-सामने से भिड़ंत, दो महिलाओं की मौत और 6 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details