उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: भोजपुरी गायक की पत्नी ने लगाया उत्पीड़न का आरोप - गाजीपुर खबर

गाजीपुर के भोजपुरी के मशहूर गायक मोहन राठौर की पत्नी ने अपने ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मोहन राठौर के पिता और भाई ने उनके साथ मारपीट की है.

etv bharat
भोजपुरी गायक की पत्नी ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

By

Published : Dec 25, 2019, 10:36 AM IST

गाजीपुर:भोजपुरी गायक सुर संग्राम विजेता मोहन राठौर की पत्नी ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाया है. आरोप है कि उनके ससुराल निरहू का पूरा दिलदारनगर में ससुर और दो देवरों ने उनसे मारपीट और जबरदस्ती की है. पत्नी निर्मला का मेडिकल परीक्षण कराया गया. न्यायालय में गवाही के बाद मोहन राठौर के पिता और दोनों भाइयों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

भोजपुरी गायक की पत्नी ने लगाया उत्पीड़न का आरोप.
पत्नी ने लगाया मारपीट का आरोप
मोहन राठौर और उनकी पत्नी के तलाक का मामला न्यायालय में चल रहा है. पत्नी का आरोप है कि ससुराल में परिजनों के द्वारा उनके साथ जमकर मारपीट की गई. साथ ही गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया गया. स्थानीय थाने में उनकी सुनवाई नहीं की गई, जिसके बाद उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. न्यायालय के आदेश पर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
पति ने कर ली है दूसरी शादी
पत्नी ने कहा कि मोहन राठौर के पिता और भाइयों ने उनके साथ मारपीट की है. उन्होंने अपनी और बेटी की जान को खतरा बताया. उन्होंने बताया कि मोहन राठौर ने आर्य समाज से दूसरी शादी कर ली है. लड़की का नाम संध्या सिंह है. अधिवक्ता राजेश कुमार जयसवाल ने बताया कि उसके ससुर और देवर ने मिलकर उसकी पिटाई की. साथ ही जबरदस्ती करने का भी प्रयास किया. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. जांच में तथ्यों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. न्यायालय के आदेश पर आरोपी ससुर और दोनों देवरों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details