बिजली के पोल से टकराई बाइक, बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर - सड़क हादसे में युवक की मौत
यूपी के गाजीपुर जिले में कैनाल नहर किनारे सड़क मार्ग पर अनियंत्रित बाइक बिजली के पोल से टकरा गई. जिससे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं छोटा भाई सतीश पाठक घायल हो गया. पुलिस ने पंचनामा कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं सतीश पाठक को इलाज के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गाजीपुर:जिले के गहमर कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थानीय गांव के पश्चिमी पंप कैनाल की नहर के पास सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. नहर किनारे सड़क मार्ग पर अनियंत्रित बाइक अचानक बिजली के पोल से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक घायल हो गया. युवक को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
देर शाम बिहार के भोजपुर जिले के पचनथ गांव निवासी नीतीश पाठक (21 साल) और सतीश पाठक (17 साल) गहमर अपने बहन के घर आये थे. वह ताडीघाट-बारा रोड से होकर पश्चिमी पंप कैनाल की तरफ जा रहे थे, तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई.
हादसे में बाइक पर सवार नीतीश पाठक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं छोटा भाई सतीश पाठक घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने पंचनामा कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं सतीश पाठक को इलाज के लिए परिजनों के साथ जिला अस्पताल भेज दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.