गाजीपुरःजिले में बाढ़ किसानों पर कहर बरपा रही है.जिले के रेवतीपुर ब्लाक के कई गांव के किसानों की मेहनत पर बाढ़ पानी फेर दिया है. किसान करीब 500 बीघा में केले की खेती किए हुए थे लेकिन मौजूदा समय में उनकी पूरी की पूरी खेत पानी में डूबकर फसल खराब हो चुकी है. बचे फसल को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर केले को काटकर बाढ़ के पानी से बाहर लाकर ओने पौने दाम पर बेचने को मजबूर है.
रेवतीपुर ब्लॉक के दर्जनों गांव में केले की फसल किसान लगाकर अपनी आय दोगुना करने में लगे हुए थे. इस ब्लॉक में करीब 500 बीघा केले की खेती की गई है. जिसमें बहुत सारे किसान तो अपनी खेतों में फसल लगाए हुए हैं, तो वही भूमिहीन किसान खेतों को पेशगी पर लेकर प्रति बीघा 80 से 1 लाख रुपया खर्च कर खेती किए हुए थे. लेकिन गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण इनके खेत पानी से पूरी तरह से डूब चुके हैं और अब इन्हें कोई रास्ता नहीं दिख रहा है. ऐसे में पौधों में लगे केले को बाढ़ के पानी में डूबकर में डालकर बाहर निकाल रहे हैं.