उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन, नाराज युवक ने नहर में लगाई छलांग - Ghazipur news

गाजीपुर में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई से नाराज संतोष नाम के युवक ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. पीड़ित का आरोप है कि अधिकारियों की मनमानी से त्रस्त होकर ही उसने नहर में कूदकर जान देने की कोशिश की.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.

By

Published : Sep 9, 2021, 9:39 AM IST

गाजीपुर:अतिक्रमण के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत आज बिरनो थाना क्षेत्र के बदधुपुर गांव में नहर की जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा पिछले काफी दिनों से अतिक्रमण किया गया था. जिसकी शिकायत चंदन नाम के युवक ने प्रशासन को की. जब अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया तो पता चला कि शिकायतकर्ता चंदन खुद की जमीन पर अतिक्रमण किए हुए है. जिस पर विभागीय अधिकारियों ने शिकायतकर्ता के द्वारा बनाए गए मकान को ध्वस्त करा दिया.

वहीं, शिकायतकर्ता चंदन की वजह से संतोष नाम के युवक के अतिक्रमण पर भी बुलडोजर चलने की नौबत आई. जिससे नाराज संतोष ने अधिकारियों के सामने नहर में छलांग लगा दी. युवक के नहर में कूदने के बाद अफरा-तफरी मच गई और उसके बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद युवा संतोष को नाहर से बाहर निकाला. इस दौरान कई थानों की पुलिस भी मौजूद रहे. पीड़ित संतोष का आरोप है कि अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं. जिसके तहत उनके अतिक्रमण पर धावा बोला गया.

अतिक्रमण के विरोध में युवक ने नहर में लगाई छलांग.

इसे भी पढ़ें-दो बच्चों के साथ गांगा नदी में कूदा पिता, एक बच्चे का मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details