गाजीपुर:सदर तहसील प्रशासन द्वारा सुसुंडी गांव निवासी नय्यर अब्बास यूनियन बैंक का 50 लाख का बकाएदार है. उसके खिलाफ तहसील प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उसकी प्रॉपर्टी को सीज कर दिया. कार्रवाई के दौरान सदर तहसीलदार लालजी समेत बड़ी संख्या में राजस्व कर्मचारी और पुलिस बल मौजूद रहा. मौके पर मुनादी कराते हुए तहसील प्रशासन ने आरोपी की भूसंपत्ति कुर्क की.
फरार बकायेदारों की भू-संपत्ति हुई कुर्क इस कार्रवाई को लेकर सदर तहसीलदार लालजी ने बताया कि आरोपी नय्यर अब्बास ने यूनियन बैंक से 50 लाख रुपये का कर्ज लिया था. जिसमें से 38 लाख रुपए अभी भी बकाया है और नय्यर अब्बास लंबे समय से फरार चल रहा है. कई बार नोटिस जारी करने के बावजूद ऋण की अदायगी न करने के कारण आज उसकी प्रॉपर्टी कुर्क की गई है.
फरार बकायेदारों की भू-संपत्ति हुई कुर्क मालूम हो कि नय्यर अब्बास ने कोयला सप्लाई का व्यवसाय करने के लिए यूनियन बैंक से 50 लाख रुपये का लोन लिया था. लेकिन लंबे समय से लोन की अदायगी न होने पर बैंक ने वसूली के लिए मामला तहसील को सौंप दिया. तहसील प्रशासन द्वारा सुसुंडी गांव में की गई इस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. वहीं, गांव में हड़कंप की स्थिति बनी रही. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नय्यर वर्तमान में आसाम में रह रहा है.
यह भी पढे़ं: धर्म परिवर्तन कराने वाले गैंगस्टर डेविड की 1 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क
यह भी पढे़ं: पिता ने अपने बेटे की फावड़े से हमला कर उतारा मौत के घाट, गुस्से पर नहीं कर पाया काबू