गाजीपुर में एक ही दिन मिले 69 कोरोना पॉजिटिव
जनपद गाजीपुर में रविवार को एक साथ 69 कोरोना मरीज मिलने से जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. मरीजों में जिला अस्पताल के चिकित्सक सहित सदर कोतवाली के कर्मचारी भी शामिल हैं.
गाजीपुर : जिले में कोरोना वायरस ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. रविवार को एक ही दिन में 69 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें जिला अस्पताल के चिकित्सक व सदर कोतवाली के दो कर्मचारी शामिल हैं. संक्रमित इलाके में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैद है. संक्रमित क्षेत्रों को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है.
कोरोना संक्रमण के ये मामले गाजीपुर शहर में 25, सैदपुर नगर में 9 मरीज, जिनमें से 12 साल का बच्चा भी शामिल हैं. साथ ही कोरोना संक्रमित नगर पंचायत के संविदा कर्मी के परिजन भी पॉजिटिव पाए गए हैं. 6 अन्य लोग भी पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों समेत एक 6 साल का बच्चा भी है. इसके अलावा नवापुरा के 7 लोग, आमघाट के गांधी पार्क के 2 लोग, मारकीनगंज में 6 लोग, तौलघर पीरनगर के 3 लोग, करंडा के खिदिरगंज में 1, मदनहीं में 1, कुसुम्हीं कलां में 1, गोशंदेपुर में 1, उपधी में 1, बंशी बाजार में 1, मोहम्मदाबाद के बालापुर में 1, बकसड़ा में 1, भड़सर में 1, आदर्श गांव सदर में 1, मनिहारी के पहेतियां में 4, जंगीपुर में 1, मनिहारी में चक हसन में 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है.
रविवार को जिले में मिले कुल 69 मरीजों के बाद संक्रमितों की संख्या 578 हो गई है. जिसमें अब तक 5 साल की बच्ची समेत 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है. कुल संक्रमितों में से 377 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 201 है. जिले में बीते सिर्फ 72 घंटों में कोरोना के कुल 119 मरीज मिल चुके हैं.