गाजीपुर:मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली के पास हादसा हुआ है. यह हादसा उस वक्त हो गया जब कुछ लोग सड़क के किनारे गुमटी के पास बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर एक गुमटी में जा घुसा. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, तब तक स्थानीय लोगों ने सभी को बाहर निकाल लिया था. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि 4 की मौक पर मौत हुई है. कई लोग घायल भी हो गए हैं. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ने इस घटना पर अफसोस जताया और सभी मृतकों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की.
जिले के मोहम्मदाबाद तहसील के अहिरौली गांव में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा उस वक्त हो गया, जब लोग सड़क के किनारे बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे. उसी समय एनएचआई के द्वारा बनाए गए सड़क के किनारे गड्ढा होने के चलते एक ट्रक का एक पहिया सड़क से उतर गया. उसके बाद ट्रक सड़क के किनारे रखी गई गुमटी और वहां पर बैठे हुए लोगों को रौंदते हुए करीब 50 मीटर तक आगे बढ़ गई.
इस दौरान सड़क के किनारे बैठे सभी लोगों को ट्रक ने रौंद दिया. उसके बाद ग्रामीणों के द्वारा लोगों के बचाए जाने की कवायद शुरू कर दी गई, फिर भी मौके पर 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया. जहां उन दो लोगों की मौत हो गई है. यानि कि इस घटना में आज 6 लोगों की मौत हो गई है.