गाजीपुरः जिले के लंका मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 154 जोड़ों ने एक साथ सात फेरे लिए. जमानिया विधायक सुनीता सिंह, मोहम्मदाबाद विधायक अलका राय और नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल की मौजूदगी में जोड़ों ने एक दूसरे के साथ जीवन बिताने का संकल्प लिया. मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला और विशिष्ट अतिथि बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आने की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके.
एक मुस्लिम जोड़े ने छोड़ी शादी
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शुक्रवार को कुल 155 जोड़ों की शादी होनी थी, जिसमें से 154 हिंदू परिवार और एक जोड़ा मुस्लिम परिवार से था. लेकिन शादी के अंतिम वक्त में मुस्लिम जोड़ा इस कार्यक्रम से अचानक चला गया. सूत्रों मानें तो इस जोड़े की शादी पहले से हो चुकी थी और यह लोग सिर्फ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मिलने वाली धन राशि के लिए कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे. लेकिन उनके गांव के ही कुछ लोगों के टोकने पर जोड़े ने विवाह कार्यक्रम को छोड़कर चले जाना ही बेहतर समझा.