गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश पात्रता (UPTET) 2021 परीक्षा का पेपर लीक मामले पर प्रियंका गांधी के ट्वीट (Priyanka Gandhi tweets) पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह (Union Minister VK Singh) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जो लोग फालतू की बातें बोलते हैं, उन पर ध्यान नहीं देना चाहिए. वहीं कोरोना के आंकड़ों को लेकर आए राहुल गांधी (Congress leader rahul gandhi) के बयान पर भी उन्होंने कहा कि राहुल खुद बता दें कि आंकड़े क्या हैं. इसके अलावा वीके सिंह ने दक्षिण अफ्रीका से आने वाली फ्लाइट्स जल्द रद्द करने के फैसले को लेकर भी संकेत दिए.
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह रविवार को गाजियाबाद में एक कार्यक्रम (Program in ghaziabad) में पहुंचे थे. यहां पर उनसे यूपी टेट पेपर लीक (UPTET Paper Leak Issue) मामले पर आए प्रियंका गांधी के ट्वीट पर सवाल पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी पहले यह देख लीजिए कि आपकी सरकारों में कितने भ्रष्टाचार हुए हैं. वीके सिंह ने कहा कि चुनावी माहौल में जो लोग फालतू की चीजें बोलते हैं, उस पर ध्यान नहीं देना चाहिए.
वहीं, राहुल गांधी द्वारा कोरोना के आंकड़ों पर सवाल उठाए जाने के मामले पर वीके सिंह ने कहा कि राहुल गांधी खुद बता दें कि कोरोना के आंकड़े (Corona figures in india) क्या है. राहुल गांधी को आंकड़ों से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसे फालतू के विवाद में हमें फंसने की कोई आवश्यकता नहीं है. सरकार ठीक आंकड़े बता रही है. आंकड़े चेक करने के सभी तरीके हैं खुद चेक कर लीजिए.