गाजियाबाद: जिले के राजनगर इलाके में रहने वाले दवा कारोबारी के घर बीती 28 तारीख को 7 बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था.इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.डकैती के मामले में अभी भी चार आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. इस मामले में एक गाड़ी भी बरामद की गई थी.
पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों में से दो ने इलाके में घूम कर पहले रेकी की और पता लगाया कि किस कारोबारी के घर में ज्यादा पैसा है. 27 फरवरी की रात को रेलवे लाइन के किनारे से राजीव और उसकी महिला मित्र समेत 7 लोग दवा कारोबारी के घर पहुंचे थे.
खिड़की तोड़कर दाखिल हुए बदमाशों ने दवा कारोबारी के बच्चों को बंधक बनाकर लाखों की लूटपाट की थी. पुलिस को गाड़ी से ही लुटेरों का सुराग मिला. वारदात से पहले और वारदात के वक्त उस गाड़ी को कई सीसीटीवी कैमरा में देखा गया था. गाड़ी के नंबर से पुलिस आरोपी राजीव तक पहुंच गई.
पढ़ें-10 मार्च को होगा डीडीए आवासीय योजना का ड्रा, लाइव देखने की होगी सुविधा
गाजियाबाद में एक के बाद एक लूट की वारदातें हो रही हैं. इस वारदात के बाद भी राजनगर इलाके में ही बैंक के बाहर व्यापारी के मुनीम से लाखों की नकदी लूट ली गई थी, लेकिन उन बदमाशों का भी पुलिस के पास अभी तक कोई सुराग नहीं है. गैंग के सरगना के पकड़े जाने पर ही साफ होगा कि क्या उस वारदात को भी इसी गैंग ने अंजाम दिया था.