गाजियाबाद:जिले में चोरों के निशाने पर किराने की दुकानें आ गई हैं. लगातार किराने की दुकानों से चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला मुरादनगर इलाके से सामने आया है, जहां पर दुकान का शटर उखाड़कर चोर दुकान में दाखिल हो गये. चोर यहां रखी नकदी और कुछ सामान लेकर फरार हो गये. हालांकि, वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस चोर की तलाश में जुटी है.
गाजियाबाद: चोरों के निशाने पर किराना दुकानें, शटर उखाड़कर ले उड़े नकदी और सामान - दुकानों में चोरी
गाजियाबाद में चोरों के निशाने पर किराने की दुकानें आ गई हैं. लगातार किराने की दुकानों से चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला मुरादनगर इलाके से सामने आया है, जहां पर दुकान का शटर उखाड़कर चोरों ने नकदी और कुछ सामान लेकर फरार हो गए.
लॉकडाउन में एक तरफ जहां काफी ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है, वहीं चोरों की ये करतूतें इस बात को दिखा रही हैं कि चोरों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है. शटर काटकर काफी इत्मीनान से चोरी करके फरार हो जाना, चोरों की ओर से पुलिस को बड़ी चुनौती है.
इससे पहले लोनी और वसुंधरा इलाके से भी इस तरीके के मामले सामने आ चुके हैं कि किराना और उससे संबंधित सामान की चोरी लॉकडाउन में बढ़ गई है. दुकानों में घुसे चोर, नकदी और किराना सामान पर हाथ साफ कर रहे हैं.