उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर : डासना जेल के अंदर बनाया गया अस्थायी कारागार - डासना जेल में कोरोना संक्रमण को लेकर एहतियात

गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. जिसके मद्देनजर अब डासना जेल में भी सुरक्षा के व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं. यहां एक जेल के अंदर एक अस्थायी कारागार बनाया गया है. जिसमें कोरोना टेस्ट कराने से पहले नए बंदियों को रखा जा रहा है.

डासना जेल में कोरोना को लेकर उठाए गए एहतियात कदम.
डासना जेल में कोरोना को लेकर उठाए गए एहतियात कदम.

By

Published : Apr 4, 2021, 7:07 AM IST

गाजियाबादः कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी ने गाजियाबाद को कोरोना प्रभावित घोषित कर दिया है. ऐसे में डासना जेल में भी कोरोना संक्रमण को लेकर तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. जेल के भीतर ही एक अस्थायी कारागार बना दिया गया है. इसमें नए बंदियों को रखा जा रहा है और कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें मुख्य जेल में ट्रांसफर किया जाएगा.

डासना जेल में कोरोना को लेकर उठाए गए एहतियात कदम.

क्षमता से अधिक कैदी हैं बंद
वहीं जेल से जिन कैदियों को पेशी के लिए लाया जाता है, उनके वापस आने के बाद भी उनका कोरोना टेस्ट कराया जाता है. इसके बाद ही उन्हें बैरक में भेजा जाता है. बता दें कि डासना जेल में क्षमता से अधिक कैदी बंद हैं. सभी की सुरक्षा और सेफ्टी, जेल प्रशासन के लिए पहली प्राथमिकता है. जैसे ही उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने की खबर आई है, वैसे ही जेल में सतर्कता बढ़ा दी गई है. जेल प्रशासन की तरफ से सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. पूरी जेल को सैनिटाइज कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :गाजियाबादः बढ़ते मामलों के चलते रेड अलर्ट स्कीम लागू, जोखिम भरे क्षेत्रों की सूची जारी

गाजियाबाद हुआ कोरोना प्रभावित जिला
गाजियाबाद को जिलाधिकारी ने कोरोना प्रभावित घोषित कर दिया है. पूरे जिले में कोरोना संबंधी नियमों का पालन अब और ज्यादा सख्ती से होगा. नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में जिलाधिकारी ने अलग से भी निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details