उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: डासना जेल में बनाई गई 'सैनिटाइजिंग टनल', हर आने-जाने वाले को किया जाता है सैनिटाइज - sanitizing tunnel made in dasna jail

गाजियाबाद की डासना जेल में सुरंग बनाई गई है. खास बात यह है कि इस सुरंग को कैदियों ने नहीं, प्रशासन ने तैयार करवाया है. ताकि जेल को सैनिटाइज किया जा सके.

sanitizing tunnel made in dasna jail
डासना जेल में बनाई गई सैनिटाइजिंग टनल.

By

Published : Apr 6, 2020, 7:52 PM IST

गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद की डासना जेल में सुरंग बनाई गई है. घबराइए नहीं, यहां कैदियों ने भागने के लिए कोई सुरंग नहीं तैयार की है. बल्कि इस सुरंग को सैनिटाइजिंग के लिए तैयार किया गया है. साथ ही इसका नाम दिया गया है-सैनिटाइजिंग टनल.

डासना जेल में सुरंग.

हमेशा काम करेगी टनल
टनल में सैनिटाइजेशन के लिए शॉवर लगाया गया है, जिसके चलते जो भी इस टनल के भीतर जाता है, उसको यह टनल सैनिटाइज कर देती है. लॉकडाउन के बाद भी यह टनल इसी तरह चलती रहेगी, जिससे जेल में आने जाने वाले हर कैदी और स्टाफ को सैनिटाइज किया जा सके.

क्षमता से ज्यादा कैदी
हाल ही में डासना जेल से सैकड़ों कैदियों की रिहाई की गई है. यह सभी कैदी 8 सप्ताह की जमानत और पैरोल पर छोड़े गए हैं, लेकिन फिर भी गाजियाबाद की डासना जेल में क्षमता से ज्यादा कैदी बंद हैं. ऐसे में जेल में कैदियों की देखरेख काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. सैनिटाइजेशन के लिए की गई ये व्यवस्था इस लिहाज से काफी जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details