उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: OLA कैब में बैठाकर सवारियों से करते थे लूट, गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी अपने अन्य साथियों आशु, गौतम और अरमान के साथ मिलकर चोरी की ओला कैब में नोएडा सहित आसपास के क्षेत्र से सवारी बिठाता था. रास्ते में सुनसान जगह देखकर बैठी सवारी को हथियारों के बल पर लूटपाट कर सुनसान रास्ते में फेंक जाते थे.

ETV BHARAT
क्षेत्राधिकारी धर्मेन्द्र चौहान

By

Published : Jan 17, 2020, 11:31 AM IST

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के जिला गाज़ियाबाद के विजय नगर थाना पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए लुटेरे चोरी की ओला कैब में सवारियों को बैठाकर उनसे लूटपाट करते थे.

ओला कैब में बैठाकर सवारियों से करते थे लूट, गिरफ्तार.

लूट की फिराक में थे बदमाश
विजय नगर पुलिस ने कांशीराम आवासीय योजना इलाके से रविवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाश लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने उनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन, चोरी की बाइक, 2 तमंचे व कारतूस बरामद किया है. दोनों लुटेरे काफी समय से फरार चल रहे थे.

लूट के मामले में थे वांछित
क्षेत्राधिकारी धर्मेन्द्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को पुलिस द्वारा जनपद में कैब में सवारी बिठाकर लूट करने वाले लुटेरों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था. तभी सूचना मिली कि थाना विजय नगर से लूट एवं पुलिस मुठभेड़ में वांछित दो शातिर बदमाश हथियारों से लैस होकर बाइक पर इंदिरापुरम से कांशीराम आवासीय योजना इलाके की तरफ किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे हैं.

कांशीराम फ्लैटों के पास हुई गिरफ्तारी
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दोनों बदमाशों को हिंडन बैराज से कांशीराम फ्लैटों की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फ़ोन, और चोरी की मोटरसाइकिल, दो तमंचा व कारतूस बरामद किया है. इनके 2 साथी गौतम, आशु पूर्व में पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर जेल जा चुके हैं. गिरफ्तार बदमाशों पर एसएसपी द्वारा 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था.

चोरी की ओला कैब में सवारियों को लूटते थे
गिरफ्तार हारून ने पूछताछ में बताया कि वह अपने अन्य साथियों आशु, गौतम और अरमान के साथ मिलकर चोरी की ओला कैब में नोएडा सहित आसपास के क्षेत्र से सवारी बिठाता था तथा रास्ते में सुनसान जगह देखकर बैठी सवारी को हथियारों के बल पर लूटपाट कर सुनसान रास्ते में फेंक जाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details