उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: रिटायर्ड दारोगा ने की सफाई सुपरवाइजर के साथ मारपीट

विजयनगर के ई ब्लॉक में सोमवार को सफाई नायक छोटे लाल सफाई करवा रहे थे. इस दौरान साफ-सफाई को लेकर रिटायर्ड दारोगा और उनके परिजनों की सफाई नायक से कहासुनी हो गई. सफाई नायक ने रिटायर्ड दारोगा और परिजनों पर मिलकर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

etv bharat
सुपरवाइजर के साथ रिटार्यड दारोगा ने की मारपीट.

By

Published : Dec 24, 2019, 12:34 PM IST

गाजियाबाद: विजयनगर में सफाई को लेकर हुई कहासुनी के बाद रिटायर्ड दारोगा ने परिजनों के साथ मिलकर सफाई नायक के साथ मारपीट की. मारपीट की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल इंस्पेक्टर और एई के साथ भी हाथापाई की गई. इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है.

सुपरवाइजर के साथ रिटार्यड दारोगा ने की मारपीट.

क्यों हुई मारपीट
विजयनगर के ई ब्लॉक में सोमवार को सफाई नायक छोटे लाल सफाई करवा रहे थे. इस दौरान ब्लॉक में रहने वाले रिटायर्ड दारोगा का बेटा मनीष पालतू कुत्ते को घुमा रहा था. कुत्ते ने मल कर दिया, जिसका सफाई नायक ने विरोध किया.

छोटी सी बात पर हुई लड़ाई
छोटेलाल और मनीष की तू-तू मैं-मैं हो गई. शोर-शराबा सुनकर मनीष के पिता और परिवार के अन्य लोग घर से बाहर आ गए. आरोप है कि उन्होंने छोटेलाल के साथ मारपीट कर दी. आसपास के लोगों ने किसी तरह लड़ाई शांत कराई.

सफाई अधिकारियों के साथ मारपीट का आरोप
इसके बाद सफाई नायक ने मारपीट की जानकारी अपने स्वास्थ्य अधिकारी मिथिलेश, जोनल इंस्पेक्टर सुनील और एई ईश्वर सिंह को दी. आरोप है कि मौके पर पहुंचे तीनों लोगों के साथ भी रिटायर्ड दारोगा और उसके परिजनों ने हाथापाई की. इस दौरान हमलावरों पर एई का मोबाइल छीनने का भी आरोप लगा है. मामले में कार्रवाई को लेकर सफाई कर्मचारियों ने हंगामा खड़ा कर दिया और इकट्ठे होकर थाने पहुंचे.

पुलिस कर रही मामले की जांच
इस संबंध में हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पीड़ित छोटेलाल ने तहरीर दी है. पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है. उधर दूसरे पक्ष ने भी तहरीर दी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details