नई दिल्ली/गाजियाबाद: शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री वी.के. सिंह ने डासना मुख्य मार्ग से सीएचसी मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मार्ग दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से डासना देवी मंदिर को सीधे जोड़ता है, जिसकी लंबाई तकरीबन डेढ़ किलोमीटर है एवं इस सड़क की लागत तकरीबन 14 करोड़ 53 रुपये लाख की है. मिली जानकारी के मुताबिक कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा पूरा किया जाएगा.
मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद वी के सिंह ने कहा कि "मौजूदा समय में सड़क की हालत बेहद खराब है. बारिश के दौरान सड़क पर पानी भर जाता था. जिससे लोगों को खास परेशानी होती थी. क्षेत्र के लोगों द्वारा सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की जा रही थी. सड़क का निर्माण कार्य कराने के लिए शिलान्यास किया गया है. जल्द निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा."