गाजियाबाद: एक बार फिर से मां की ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल सोमवार देर रात एक महिला अपने नवजात शिशु को गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन में शौचालय के पास छोड़ कर चली गई थी.
गाजियाबाद: शौचालय में नवजात को छोड़कर भागी मां, इलाज के दौरान मौत - मां की ममता को शर्मसार
एक मां नवजात शिशु को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर ही छोड़कर चल गई. लोगों ने नवजात शिशु को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां बच्चे की हालत नाजुक होने के दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया.
वहीं आसपास से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर जब नवजात शिशु पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी. रेलवे पुलिस ने नवजात शिशु को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बच्चे की हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल ने बच्चे को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार शाम करीब 7:00 बजे बच्चे ने दम तोड़ दिया. फिलहाल रेलवे पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से नवजात शिशु की मां की तलाश कर रही है.