उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे: एक समान मुआवजे की मांग को लेकर किसानों की महापंचायत

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक समान मुआवजे की मांग को लेकर आज मोदीनगर तहसील में किसानों ने महापंचायत बुलाई है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तहसील परिसर में भारी पुलिस बल भी मुस्तैद किया गया है.

एक समान मुआवजे की मांग को लेकर किसानों की महापंचायत.
एक समान मुआवजे की मांग को लेकर किसानों की महापंचायत.

By

Published : Oct 20, 2020, 10:36 PM IST

गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक समान मुआवजे की मांग को लेकर काफी समय से गाजियाबाद के भोजपुर ब्लॉक, मुरादनगर ब्लॉक के सैकड़ों किसान धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. यह प्रदर्शन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर किया जा रहा है. इस मांग के लिए किसान पदयात्रा भी निकाल चुके हैं. समस्या का समाधान न होने से नाराज किसान 12 अक्टूबर को मोदीनगर के राज चौपले से तहसील परिसर तक घुटनों के बल चलकर पहुंचे थे.

वीडियो रिपोर्ट.

अब किसान वहां पर तकरीबन 9 दिन से धरना दे रहे हैं. आज अपनी मांगों को लेकर किसानों ने महापंचायत का ऐलान किया हुआ है. इसमें सैकड़ों की संख्या में किसान इकट्ठा हुए हैं. इस दौरान किसी भी प्रकार की स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए तहसील परिसर में भारी पुलिस बल भी मुस्तैद दिखाई दी.

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे और पूर्व जिला पंचायत सदस्य बबली गुर्जर ने बताया कि अभी तक उनकी किसी भी मांग को पूरा नहीं किया गया है. आज दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से प्रभावित 24 गांवों के किसान और उनको समर्थन देने पहुंचे कफी राजनीतिक दल इकट्ठा हुए हैं.

अपनी मांगों को लेकर आज उन्होंने महापंचायत बुलाई हुई थी. यहां प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद है. जल्द ही उनके साथ वार्ता होगी. बबली गुर्जर का कहना है कि उनको तकरीबन 14 महीने से मुआवजे के नाम पर बहकाया जा रहा है. इसलिए उनकी भी जिद्द है, जब तक उनको मुआवजा नहीं मिलेगा वह अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details