उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: 6 नवंबर से उड़ेगी हुबली और हिंडन के बीच फ्लाइट - hindon airport open on 11 October direct hubli flight

स्टार एयर हिंडन सिविल टर्मिनल से फ्लाइटों का संचालन करने वाली दूसरी कंपनी होगी. हिंडन से हुबली के बीच हफ्ते में तीन दिन (बुधवार, गुरुवार और शनिवार) को फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी. 50 सीटर विमान हुबली और हिंडन के बीच हफ्ते में तीन दिन उड़ान भरेगा.

6 नवंबर से उड़ेगी हुबली और हिंडन के बीच फ्लाइट.

By

Published : Oct 10, 2019, 5:58 PM IST

गाजियाबाद: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को अब पिथौरागढ़ और हुबली का सफर करने के लिए ज्यादा समय नहीं गंवाना पड़ेगा. करीब 7 महीने के लंबे इंतजार के बाद हिंडन सिविल टर्मिनल से उड़ाने शुरू होने जा रही हैं. 11 अक्टूबर को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से पहली फ्लाइट गाजियाबाद के लिए उड़ान भरेगी, जबकि हुबली के लिए 6 नवंबर से फ्लाइट रावाना होनी शुरू होगी.

6 नवंबर से उड़ेगी हुबली और हिंडन के बीच फ्लाइट.

इसे भी पढ़ें- ललितपुर: अफसरों की कुर्सियों को ठंडा कर रहे AC और पंखे, बिजली का हो रहा दुरुपयोग

स्टार एयर का विमान भरेगा उड़ान

शुक्रवार से हिंडन सिविल टर्मिनल से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लिए पहली फ्लाइट रवाना होगी. जबकि कर्नाटक के हुबली के लिए 6 नवंबर से फ्लाइट चलना शुरू होगी. एक निजी विमानन कंपनी स्टार एयर हिंडन से हुबली के बीच फ्लाइटों का संचालन करेगी. 6 नवंबर से हुबली के लिए हिंडन से फ्लाइटों का संचालन शुरू होगा.

स्टार एशिया हिंडन सिविल टर्मिनल से फ्लाइटों का संचालन करने वाली दूसरी कंपनी होगी. हिंडन से हुबली के बीच हफ्ते में तीन दिन (बुधवार, गुरुवार और शनिवार) को फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी. 50 सीटर विमान हुबली और हिंडन के बीच हफ्ते में तीन दिन उड़ान भरेगा.

ट्रेन से हुबली से गाजियाबाद पहुंचने में करीब 34 घंटे लगते हैं. हुबली के लिए फ्लाइट चालू होने के बाद अब यह सफर केवल चार-पांच घंटे में पूरा किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details