उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद, 400 के करीब पहुंचा AQI - pollution in ghaziabad

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 396 के स्तर तक पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में गाजियाबाद आज सबसे प्रदूषित शहर रहा.

400 के करीब पहुंचा AQI.
400 के करीब पहुंचा AQI.

By

Published : Jan 18, 2021, 2:41 PM IST

गाजियाबाद:शहर का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स अत्यंत खराब श्रेणी तक पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 396 तक पहुंच गया है. दिल्ली-एनसीआर में गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स सबसे अधिक दर्ज किया गया है.

400 के करीब पहुंचा AQI.

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण स्तर पर एक नजर-

शहर AQI
गाजियाबाद 396
दिल्ली 381
ग्रेटर नोएडा 374
नोएडा 379
गुरुग्राम 292

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें, तो यहां का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. इंदिरापुरम का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 414 दर्ज किया गया है.

गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर एक नजर:

एरिया AQI
इंदिरापुरम 414
वसुंधरा 402
संजय नगर 365
लोनी 402

हवा में लगातार घुल रहे प्रदूषण के चलते शहरवासियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बीते चार महीने से शहरवासी प्रदूषण की मार झेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण की मार, AQI रेड जोन में पहुंचा

एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details