उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में 'ऑपेरशन चक्रव्यूह', 720 वाहनों पर हुई कार्रवाई

प्रदूषण फैला रहे वाहनों के खिलाफ गाजियाबाद की यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस ने मिलकर 'ऑपेरशन चक्रव्यूह' चला रखा है. जिसके तहत अब तक 720 वाहनों पर कार्रवाई की जा चुकी है.

मीडियासे बातचीत करते एसपी सिटी

By

Published : Nov 21, 2019, 11:40 PM IST

गाजियाबाद: बढ़ते प्रदूषण और यातायात माह को देखते हुए यातायात पुलिस ने अवैध रूप से सड़क पर दौड़ रहे ऑटो और डग्गामार वाहनों के खिलाफ 'ऑपेरशन चक्रव्यूह' चलाया है. अबतक अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के तहत कुल 720 वाहनों पर कार्रवाई की गई है.

मीडियासे बातचीत करते एसपी सिटी.

244 वाहनों का किया गया चालान
एसपी सिटी डॉ. मनीष मिश्र ने बताया कि इस अभियान को यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस की सहभागिता से चलाया गया है. इस दौरान प्रदूषण फैला रहे वाहनों पर भी कार्रवाई की जा रही है. दिन भर चले अभियान में चेकिंग के दौरान कागजात न होने पर 476 ऑटो/वाहनों को सीज कर दिया गया. वहीं 244 वाहनों का चालान किया गया. कुल 720 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी दी गई कि वह नियम अनुरूप ही वाहनों को चलाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details