उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता, गाजियाबाद आने वालों पर स्वास्थ्य विभाग की नजर - कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता

यूपी के गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क साधा है. चीफ मेडिकल ऑफिसर नरेंद्र गुप्ता का कहना है कि हर तरह की सतर्कता कोरोना वायरस को लेकर बरती जा रही है.

etv  bharat
कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता.

By

Published : Feb 3, 2020, 10:04 AM IST

गाजियाबाद: स्वास्थ्य विभाग ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क साधा है. पत्र लिखकर आग्रह किया है कि विदेशों से आने वाले गाजियाबाद से संबंधित लोगों की जानकारी तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दी जाए. मुख्य रूप से चीन से आने वाले लोगों पर नजर है, जिसकी वजह कोरोना वायरस है.

गाजियाबाद आने वाले लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की नजर.
गाजियाबाद में आईं थी चीन से दो महिलाएं
बता दें कि दो दिन पहले सामने आया था कि चीन से दो महिलाएं अलग-अलग समय पर गाजियाबाद आईं हैं. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिल गई थी, लेकिन किसी भी तरह की देरी न हो, इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क साधा गया. पत्र में चीफ मेडिकल ऑफिसर ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से आग्रह किया है कि विदेश से आने वाले गाजियाबाद से संबंधित लोगों की जानकारी एयरपोर्ट पर उतरते ही दे दी जाए.

कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता
गाजियाबाद में चीफ मेडिकल ऑफिसर नरेंद्र गुप्ता का कहना है कि हर तरह की सतर्कता कोरोना वायरस को लेकर बरती जा रही है. चीन से जो दो महिलाएं गाजियाबाद पहुंची थीं, उनको भी तुरंत मेडिकल असिस्टेंट दे दिया गया था. उनमें से एक महिला को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था. दोनों की प्राथमिक सैंपल रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details