गाजियाबाद: शनिवार को गाजियाबाद के हिंदी भवन में मतदाता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के शुरुआत में नगर आयुक्त दिनेश चंद के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों के साथ एक क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रश्नोत्तरी सेशन आयोजित करते हुए बच्चों को मौके पर ही नगद पुरस्कार भी नगर आयुक्त के द्वारा भेंट किए गए.
जिलाधिकारी ने समस्त उपस्थित जनसमूह को मतदाता दिवस के अवसर पर देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से शपथ भी दिलाई.
कई स्कूलों के बच्चों ने दिखाए संस्कृतिक कार्यक्रम
मतदाताओं को जागरूक करने एवं भारत के लोकतंत्र के प्रति मतदाताओं की जिम्मेदारी के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्कूली छात्रों के माध्यम से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रेडी कौन पब्लिक स्कूल, श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय करहेड़ा एवं नूपुरा डांस एकेडमी से एकल नृत्य द्रव्या के द्वारा किया गया. साथ ही भागीरथ सेवा संस्थान के सौजन्य से रंगोली सजाई गई तथा नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा भव्य बैंड के माध्यम से सभी मेहमानों का स्वागत किया गया.