उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन - रेडी कांन पब्लिक स्कूल

मतदाताओं को जागरूक करने एवं भारत के लोकतंत्र के प्रति मतदाताओं की जिम्मेदारी के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्कूली छात्रों के माध्यम से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाया.

etv bharat
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Jan 26, 2020, 2:39 PM IST

गाजियाबाद: शनिवार को गाजियाबाद के हिंदी भवन में मतदाता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के शुरुआत में नगर आयुक्त दिनेश चंद के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों के साथ एक क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रश्नोत्तरी सेशन आयोजित करते हुए बच्चों को मौके पर ही नगद पुरस्कार भी नगर आयुक्त के द्वारा भेंट किए गए.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन.


जिलाधिकारी ने समस्त उपस्थित जनसमूह को मतदाता दिवस के अवसर पर देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से शपथ भी दिलाई.

कई स्कूलों के बच्चों ने दिखाए संस्कृतिक कार्यक्रम
मतदाताओं को जागरूक करने एवं भारत के लोकतंत्र के प्रति मतदाताओं की जिम्मेदारी के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्कूली छात्रों के माध्यम से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रेडी कौन पब्लिक स्कूल, श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय करहेड़ा एवं नूपुरा डांस एकेडमी से एकल नृत्य द्रव्या के द्वारा किया गया. साथ ही भागीरथ सेवा संस्थान के सौजन्य से रंगोली सजाई गई तथा नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा भव्य बैंड के माध्यम से सभी मेहमानों का स्वागत किया गया.

बीएलओ किया गया सम्मानित
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत अच्छा कार्य करने वाले सम्मानित नागरिकों को जिला अधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया. इसी श्रंखला में ऐसे बीएलओ जिनके द्वारा अपनी ड्यूटी के दौरान अच्छा कार्य किया गया है उनका भी सम्मान किया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है. इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है, इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है.

भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चलाए गए संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दर्ज कराई गई. उन्हें भी जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details