उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: गणतंत्र दिवस पर दिव्यांग ने फहराया राष्ट्रध्वज

गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने गणतंत्र दिवस पर दिव्यांग हर्ष कुमार को कैंप कार्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया. उसने डीएम कैंप कार्यालय में झंडा फहराया.

etv bharat
18 वर्षीय किशोर ने व्हील चेयर में बैठकर राष्ट्रध्वज फहराया

By

Published : Jan 27, 2020, 1:51 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रध्वज फहराना इस देश के हर नागरिक का एक सपना होता है. बात जब सरकारी इमारत और विशेष रूप से कलेक्टर के कैंप कार्यालय की हो तो बड़े-बड़े अधिकारी भी झंडा फहराने के गरिमामयी अवसर से चूकना नहीं चाहते. वहीं इस गणतंत्र दिवस पर जिला अधिकारी कैंप कार्यालय गाजियाबाद में एक आयोजन हुआ. जिसने एक समूह पर अपनी छाप छोड़ दी.

दिव्यांग ने राष्ट्रध्वज फहराया.

दिव्यांग हर्ष कुमार रहे मुख्य अतिथि
गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने गणतंत्र दिवस पर दिव्यांगों को श्रोताओं और दर्शकों की जमात से बाहर निकालकर राष्ट्रध्वज की रस्सी थमा दी. दिव्यांग हर्ष कुमार को डीएम ने कैंप कार्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. राष्ट्रीय समारोह में 18 वर्षीय हर्ष कुमार ने राष्ट्रध्वज फहराया.

दिव्यांग अतिथियों को दिया गया सम्मान
दिव्यांग अतिथि के साथ-साथ जिलाधिकारी ने 5 अन्य बच्चे मुकेश, विकास भारद्वाज, श्वेता, आयुष और गोपी को भी इस समारोह में मुख्य भूमिका में रखा. इन्होंने राष्ट्रगान गाया. झंडे के साथ सलामी भी इन दिव्यांग बच्चों ने ही ली और यही नहीं समारोह के बाद दिव्यांग अतिथियों के माध्यम से कैंप कार्यालय पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी सुनील शर्मा और गौरव को पुरस्कृत भी कराया.

जिलाधिकारी का ये कार्यक्रम आज एक गहरा संदेश समाज को दे गया कि दिव्यांग केवल श्रोता, दर्शक मात्र नहीं बल्कि वो देश के दायित्व को उठाने के लिए सक्षम हैं और मानसिक रूप से तैयार हैं.

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद: गणतंत्र दिवस पर सामूहिक विवाह का आयोजन, 15 जोड़ों का विवाह संपन्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details