गाजियाबाद: महंगाई के जमाने में गाजियाबाद वासियों के लिए एक और बुरी खबर आई है. 3 दिन पहले गाजियाबाद नगर निगम से एक नोटिफिकेशन जारी हुआ है, जिसमें कहा गया है कि हाउस टैक्स को 4 गुना तक बढ़ाया जा सकता है. लोगों के लिए ये बड़ा झटका है. इसको लेकर लगातार विरोध हो रहा है. खुद बीजेपी विधायक ने भी इस प्रस्ताव पर ऐतराज जताया है.
जल्द हाउस टैक्स के चार गुना बढ़ने के आसार. पेट्रोल, डीजल और सिलेंडर के बाद अब हाउस टैक्स की बारी
लोगों का कहना है कि एक तरफ नगर निगम सुविधा के नाम पर खानापूर्ति करता है, तो दूसरी तरफ इतना हाउस टैक्स बढ़ाकर आम जनता की जेब पर बोझ बढ़ाने की कोशिश हो रही है. जाहिर है लोगों में गुस्सा बढ़ेगा, क्योंकि एक तरफ को पेट्रोल और डीजल की महंगाई से जूझ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ हाउस टैक्स का बोझ बढ़ने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी.
यह भी पढ़ें:फरीदाबाद सेक्टर 11 के मुख्य रोड का विधायक ने किया शिलान्यास
बीजेपी विधायक का ऐतराज
विरोध को देखते हुए साहिबाबाद के बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने भी नगर निगम के प्रस्ताव पर ऐतराज जाहिर किया है. सुनील शर्मा ने कहा कि इतना हाउस टैक्स नहीं बढ़ने दिया जाएगा. इसके लिए उन्होंने खुद इस बारे में संबंधित मंत्री को अवगत कराया है, जिससे कई गुना हाउस टैक्स का बोझ आम जनता पर न पड़े. हालांकि विधायक सुनील शर्मा ने यह भी कहा कि गाजियाबाद में नगर निगम की तरफ से दी जाने वाली सुविधा में कोई कमी नहीं है. सभी सुविधाएं दी जा रही हैं, जिससे गाजियाबाद स्वच्छता के मामले में काफी ऊपर पहुंच चुका है.