गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में कृषि कानूनों के विरोध में अन्नदाता सड़कों पर डटे हुए हैं. सड़कों पर बैठकर ही अन्नदाता विरोध कर रहे हैं. किसान इस बार आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं. किसानों को समर्थन देने के लिए विपक्षी पार्टियों के नेता भी दिल्ली यूपी बॉर्डर यानी यूपी गेट पहुंच रहे हैं. किसानों को समर्थन देने के लिए शनिवार सुबह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू यूपी गेट पहुंचे.
किसान आंदोलन: UP गेट पहुंचे अजय कुमार लल्लू, BKU ने कहा- इस तरह हम समर्थन नहीं मानते - किसान समर्थन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गाजियाबाद
राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में कृषि कानूनों के विरोध में अन्नदाता सड़कों पर डटे हुए हैं. सड़कों पर बैठकर अन्नदाता विरोध कर रहे हैं. किसानों को समर्थन देने के लिए विपक्षी पार्टियों के नेता भी दिल्ली यूपी बॉर्डर यानी यूपी गेट पहुंच रहे हैं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे यूपी गेट
ईटीवी भारत से बातचीत में अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से किसान, नौजवान और गरीब विरोधी है. किसानों की मांग जायज है और कांग्रेस पार्टी इसका पूरी तरह से समर्थन करती है. भाजपा सरकार किसानों की आवाज को दबाना चाहती है और दमन की राजनीति कर रही है. कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा किसानों ने ही भाजपा को सत्ता की गद्दी तक पहुंचाया और सरकार बनाई. आज वही किसान सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर खड़ा हुआ है. आज एमएसपी से बहुत कम दाम पर किसानों की फसलों की खरीद हो रही है. सरकार को किसानों की बात सुनकर उसका समाधान निकालना चाहिए.
'कांग्रेस ने किसानों का भला नहीं किया'
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के दिल्ली एनसीआर चीफ सेक्रेटरी मांगेराम त्यागी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू द्वारा किसानों को दिए गए समर्थन को लेकर कहा है कि किसानों को सिर्फ मूर्ख बनाने का काम किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी का भारतीय किसान यूनियन को समर्थन तब माना जाएगा, जब कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता यूपी गेट पर आंदोलन कर रहे किसानों के साथ किसानों के हितों की लड़ाई लड़ते सड़कों पर हमारे साथ सर्दी के मौसम में रात गुजारते. हमारे साथ रूखा-सूखा खाना खाते. इस तरह के समर्थन को हम नहीं मानते हैं.