उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: वैशाली में डबल मर्डर से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस - दोहरे हत्याकांड से फैली सनसनी

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित वैशाली में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई. एक समारोह में आए तीन लोगों की किसी बात को लेकर बहस गई, जिसके बाद एक शख्स ने दो लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

etv bharat
वैशाली में डबल मर्डर से हड़कंप

By

Published : Dec 1, 2019, 11:03 PM IST

गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित वैशाली में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार वैशाली के बैंक्वेट हॉल में आयोजित समारोह में आये तीन लोगों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद एक शख्स ने दो लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

वैशाली में डबल मर्डर से हड़कंप.

घटना शनिवार देर रात वैशाली इलाके की है. यहां अम्ब्रोसिया पैलेस में मेहंदी की रस्म चल रही थी. जिसमें आनंद, विक्रम और एक और युवक साथ ही बैठे थे. अचानक तीनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. तीनों साथ ही बाहर निकले और कुछ देर बाद ही तीसरे युवक ने आनंद और विक्रम को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.


सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसएसपी सुधीर सिंह ने बताया कि मृतक के पास से भी लाइसेंसी पिस्टल बरामद हुई है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है. जल्द ही हत्या करने वाले शख्स की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-मैनपुरीः दादा-पोती की निर्मम हत्या का खुलासा, पति ने दोस्त संग दिया था अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details