उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: रक्षामंत्री के बेटे के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार - विशाल चतुर्वेदी

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम विशाल चतुर्वेदी बताया जा रहा है, जो वाराणसी का रहने वाला है.

etv bharat
रक्षामंत्री के बेटे के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार.

By

Published : Sep 1, 2020, 8:11 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 10:42 PM IST

गाजियाबाद:रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के विधायक बेटे के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम विशाल चतुर्वेदी है, जो वाराणसी का रहने वाला है. आरोप है कि विशाल चतुर्वेदी ने कवि नगर में रहने वाले अपने रिश्तेदार को गृह मंत्रालय में नौकरी लगवाने का झांसा दिया.

रक्षामंत्री के बेटे के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार.

आरोपी ने खुद के रिश्ते रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज से बताए. विधायक पंकज सिंह के साथ आरोपी ने फोटोशॉप की हुई तस्वीरें भी पीड़ित परिवार को दिखाईं. आरोप है कि नौकरी लगवाने के नाम पर अपने ही रिश्ते में लगने वाली बहन से विशाल चतुर्वेदी ने लाखों रुपये ठग लिए. इतना ही नहीं, अपनी ही बहन के घर से 26 लाख रुपये के गहने चोरी करने का आरोप भी विशाल चतुर्वेदी पर है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे पूछताछ में लगी है. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि आरोपी ने फर्जी सरकारी ईमेल आईडी भी बनाई, जिससे पीड़ित को नौकरी लगने का कन्फर्मेशन भी भेजा गया था.


कभी पंकज सिंह से मिला तक नहीं आरोपी

जानकारी के मुताबिक, आरोपी कभी पंकज सिंह से मिला तक नहीं था. बस उनका नाम इस्तेमाल करके आरोपी ने ठगी को अंजाम दिया, लेकिन हर गुनहगार की तरह सलाखों के पीछे पहुंच गया. निश्चित है कि इस पूरे मामले के सामने आने के बाद पुलिस महकमे के लिए भी आरोपी को पकड़ना काफी बड़ी चुनौती थी, क्योंकि मामला रक्षामंत्री के बेटे के नाम से जुड़ा हुआ था.

Last Updated : Sep 1, 2020, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details