उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार इनामी बदमाश गिरफ्तार - crime news

गाजियाबाद में शुक्रवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें 50 हजार के इनामी बदमाश को धर दबोच लिया गया है. पुलिस ने बदमाश के पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किया है.

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़.

By

Published : Aug 10, 2019, 10:48 PM IST

दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कविनगर में शुक्रवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें पुलिस ने 50 हजार इनामी बदमाश को धर दबोचा.

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़.

मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, तो वहीं दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश के पास से 9mm की पिस्टल और कारतूस बरामद किया है.

पकड़ा गया 50 हजारी इनामी बदमाश
क्षेत्राधिकारी आतिश कुमार ने बताया कि पुलिस बापूधाम के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को चेकिंग के लिए रोका गया, लेकिन दोनों नहीं रुके और भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी की पहचान धर्मेंद्र नाम से हुई है जो भरतपुर राजस्थान का निवासी है. धर्मेंद्र पर 50 हजार का इनाम रखा गया था.

एक आरोपी भागने में रहा सफल
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपी का एक साथी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है. गिरफ्तार आरोपी 2017 से ही शामली जिले से फरार चल रहा था.

कई आपराधिक मामले थे दर्ज
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, 9 mm का एक पिस्टल, 2 खोका और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में लूट, चोरी और अन्य अपराधों के कई मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details