गाजियाबाद: लॉकडाउन की शुरुआत से लेकर अब तक गाजियाबाद में कुल 1,300 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. ये गिरफ्तारियां लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर की गई हैं. गाजियाबाद पुलिस ने साफ कर दिया है कि उसकी चप्पे-चप्पे पर नजर है. अगर किसी ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया तो गिरफ्तारी हो सकती है.
गाजियाबाद: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अबतक 1300 लोग गिरफ्तार
लॉकडाउन की शुरुआत से लेकर अब तक गाजियाबाद में कुल 1,300 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके साथ ही पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि अगर कोई भी लॉकडाउन का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पकड़े गए 4 लोग
गाजियाबाद में सिहानी गेट पुलिस ने चार आरोपियों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पकड़ा है. यह सभी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए रोड पर घूम रहे थे. पुलिस के समझाने पर भी नहीं मान रहे थे. इस तरह कुल 1,300 लोगों की गिरफ्तारी अभी तक हुई है.
500 से ज्यादा सोशल अकाउंट रडार पर
इसके अलावा सोशल मीडिया पर जहर फैलाने वालों पर भी पुलिस की नजर है. सोमवार तक पुलिस ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की थी. आसमान में ड्रोन से लेकर, जमीन तक जवानों की नजर है. 500 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट्स रडार पर हैं.