नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर 54 स्थित शॉप्रिक्स मॉल के सामने उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 28 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर कब्जे में ले लिया है. मामला थाना क्षेत्र 24 का है.
नोएडा: शॉपिंग मॉल के सामने पेड़ से लटका मिला युवक का शव - shoping mall
नोएडा में शॉपिंग मॉल के सामने युवक का शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल इस बात की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
पेड़ से लटका मिला युवक का शव
युवक का शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल इस बात की जानकारी पुलिस को दी. जिससे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि शव के पास से कोई भी आइडेंटी कार्ड नहीं मिला है, जिससे युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
पुलिस के आलाधिकारियों की माने तो सुबह तकरीबन नौ बजे सूचना मिली कि पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ है. शव के पास से ना तो कोई आईडी कार्ड और ना ही कोई सुसाइड नोट मिला है. फिलहाल पुलिस मरने वाले की पहचान करने में लगी हुई है.