नोएडा: जिले में कोरोना वायरस लगातार पैर पसारता जा रहा है. नोएडा में कोरोना वायरस से जुड़े तीन नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में यहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 17 हो गई है. आपको बता दें कि लखनऊ के केजीएमयू में तीनों मरीजों का टेस्ट हुआ था. तीन नए पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इसमें 2 महिलाओं और एक युवक में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.
नोएडा: कोरोना के तीन नए मामले आए सामने, कुल संख्या हुई 14 - नोएडा न्यूज
भारत में कोरोना वायरस लगातार पैर पसारता जा रहा है. इसी कड़ी में अब नोएडा में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. ऐसे में यहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 17 हो गई है.
नहीं है कोई ट्रैवल हिस्ट्री
तीन नए मामलों में खास बात यह है कि तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. तीनों मरीजों को कोरोना पॉजिटिव कैसे हुआ है इसकी जांच में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है. जानकारी के मुताबिक 33 वर्षीय महिला, 54 वर्षीय महिला और 36 वर्षीय पुरुष में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. फिलहाल तीनों मरीजों को गौतमबुद्ध नगर के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती करवा दिया गया है. आइसोलेशन वार्ड में तीनों मरीजों पर निगरानी रखी जा रही है.