नई दिल्ली/नोएडा: स्वच्छ भारत अभियान और प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संदेश लेकर सेक्टर 44 के एक सोसायटी के लोगों ने बच्चों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के माध्यम से सोसायटी को स्वच्छ और पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया.
नोएडा की यह सोसायटी बनेगी स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त, बच्चों ने शुरू की अनोखी पहल - सोसायटी बनेगी स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त
नोएडा सेक्टर 44 के एक सोसायटी के लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के माध्यम से प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संदेश दिया गया.
'सोसायटी को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाएंगे'
इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरी सोसायटी में संदेश दिया गया कि दिवाली पर प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह से बैन कर दिया जाएगा. साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
सोसायटी के अध्यक्ष डीडी तिवारी का कहना है कि सोसायटी को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाएंगे, फिर यह संदेश देश के लोगों को देंगे. सोसायटी में रहने वाली बच्ची क्रिशा का कहना है कि पहले इस अभियान को सफल बनाएंगे फिर दोस्तों और लोगों के बीच में जाकर यह संदेश फैलाएंगे और नोएडा को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेंगे.