उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा में तेज हवाओं के साथ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - rain brought relief to people from the heat

नोएडा में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के कारण लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी तीन दिनों तक आंधी के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.

rains with strong winds in noida
rains with strong winds in noida

By

Published : May 5, 2020, 8:46 AM IST

नोएडा:गर्मी से जूझ रहे लोगों को आखिरकार तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने पर राहत मिली. इस बरिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया. लॉकडाउन के दौरान जहां लोग अपने घरों में है, वहीं तेज गर्मी के चलते लोग परेशानियों का सामना कर रहे थे. मौसम के करवट लेने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली हैं.

तेज हवाओं के साथ बारिश.

गर्मी से मिली राहत

कई दिनों से तपिश भरी गर्मी और तेज धूप ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था. लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने जहां लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी है, वहीं तेज गर्मी से लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया था. मौसम ने करवट ली और देर शाम बारिश की फुहारों और तेज हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत मिली.

मौसम बदलने का अनुमान

वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 6 मई तक आंधी के साथ बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन ने छुड़ा दी शराब, जौनपुर के कई परिवार सरकार को दे रहे धन्यवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details