नोएडा:गर्मी से जूझ रहे लोगों को आखिरकार तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने पर राहत मिली. इस बरिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया. लॉकडाउन के दौरान जहां लोग अपने घरों में है, वहीं तेज गर्मी के चलते लोग परेशानियों का सामना कर रहे थे. मौसम के करवट लेने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली हैं.
गर्मी से मिली राहत
कई दिनों से तपिश भरी गर्मी और तेज धूप ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था. लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने जहां लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी है, वहीं तेज गर्मी से लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया था. मौसम ने करवट ली और देर शाम बारिश की फुहारों और तेज हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत मिली.