नोएडा: थाना फेस-3 पुलिस द्वारा 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि एफएनजी रोड टी-पॉइंट सब्जी मण्डी छिजारसी पर चेकिंग के दौरान सेक्टर 63 की ओर से आने वाली दो मोटर साइकिलों को चेक किया गया.
पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया अरेस्ट.
दोनों आरोपी अपने-अपने वाहनों को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे तभी पुलिस ने इन दोनों को पकड़ लिया और इनका एक आरोपी साथी मौके से फरार हो गया है. पुलिस को इन चोरों के पास से 5 चोरी की मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की है.
शातिर किस्म के हैं चोर
पुलिस का कहना हैं कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर हैं. इनके द्वारा कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में योगेश उर्फ लाला पुत्र जगत सिंह सैनी और किशनपाल पुत्र जगवीर है. वहीं इनका फरार साथी सोनू छपरोली निवासी है.
वाहन चोरी करने से पहले करते थे रेकी
आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि उनकी गैंग में 3 व्यक्ति योगेश उर्फ लाला, किशनपाल और सोनू जो दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में कम्पनी और सेक्टरों के बाहर वाहन चोरी करने के लिए रेकी करते हैं, साथ ही सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए चेहरे पर कपड़ा बांध लेते हैं.