उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गौरव चंदेल हत्याकांड: न्याय की मांग को लेकर स्थानीय निवासियों का पैदल मार्च

ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी के पास गौरव चंदेल की हुई हत्या मामले न्याय की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. वहीं इस बारे में पुलिस अधिकारी का कहना है कि धारा 144 का उल्लंघन करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
न्याय की मांग को लेकर पैदल मार्च.

By

Published : Jan 12, 2020, 5:47 PM IST

नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी के पास गौरव चंदेल की हुई हत्या मामले में स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बताया गया कि विरोध प्रदर्शन में मृतक का परिवार शामिल नहीं था. इस प्रदर्शन के संबंध में पुलिस अधिकारी का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने धारा 144 का उल्लंघन किया है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर पैदल मार्च.

जानिए पूरा मामला
6 दिसंबर 2019 को बदमाशों ने गौरव चंदेल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में न्याय के लिए स्थानीय लोग और कई संगठन के लोग धरना और प्रदर्शन कर रहे है. बताया जा रहा है कि किसी भी प्रदर्शन में पीड़ित परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं था. प्रदर्शन के पीछे लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं.

पुलिस की कार्रवाई
गौर सिटी पर हो रहे प्रदर्शन पर एसपी सिटी अंकुर अग्रवाल ने कहा कि प्रदर्शनकारियों पर धारा 144 के उल्लंघन और शांति व्यवस्था भंग करने की कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि पदयात्रा को राजनीतिक रंग दिया गया. परिवार के साथ प्रोटेस्ट करने वाले लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details