उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: लुक्सर जेल में दो कैदियों के बीच हुई मारपीट, एक की मौत - Greater Noida Luxor Jail

ग्रेटर नोएडा लुक्सर जेल में दो कैदियों के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई. इस मारपीट में एक कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में इलाज के लिए उसे नोएडा के जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

fight between two prisoners
कारागार प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है

By

Published : May 29, 2020, 5:02 AM IST

ग्रेटर नोएडा:लुक्सर जेल में किसी बात को लेकर दो कैदियों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गयी. इस मारपीट में आरिफ नाम का एक कैदी गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद आरिफ को इलाज के लिए नोएडा जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 28 साल के आरिफ को 26 मई को लुक्सर जेल में लाया गया था.

लुक्सर जेल से जब आरिफ को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था. उस वक्त जेल प्रशासन की ओर से उसका मेडिकल चेकअप किया गया था. जिसमें उसके शरीर का तापमान 104 डिग्री से ज्यादा था, वहीं ब्लड प्रेशर 100 और 70 डिग्री पर था.

कारागार प्रशासन ने की कार्रवाई

जिला कारागार प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है. वहीं आरिफ के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details