नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने डोर टू डोर फूड सर्विसेज की शुरुआत की है. इसके चलते नोएडा के तकरीबन 160 से ज्यादा सेक्टरों और गांवों में डोर टू डोर फूड सर्विस के जरिए घरों तक सब्जियां पहुंचाई जाएगी. बता दें कि इस सर्विस का उद्देश्य ये है कि शहरवासी अपने घरों से बाहर ना निकलें, जिससे महामारी को रोका जा सके.
कोरोना से जंग: नोएडा प्राधिकरण ने शुरू की डोर टू डोर फूड सर्विस - भारत में कोरोनोवायरस
नोएडा प्राधिकरण ने कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए एक नई मुहिम शुरू की है. इस मुहिम के तहत तकरीबन 160 से ज्यादा सेक्टरों और गांवों में डोर टू डोर फूड सर्विस के जरिए लोगों के घरों तक सब्जी पहुंचाई जाएगी.
लॉकडाऊन में नोएडा प्राधिकरण ने शुरू की डोर टू डोर फूड सर्विस
घरों पर मिलेगी सब्जी
नोएडा प्राधिकरण शहर के 160 से ज्यादा सेक्टरों और गांव में सब्जी विक्रेता सुविधा दे रहा है. डोर टू डोर फूड सर्विस का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोग अपने घरों से ना निकलें और किसी के संपर्क में ना आएं ताकि लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की चेन पर रोक लगाई जा सके. प्राधिकरण ने इसके लिए सब्जी विक्रेताओं को चिन्हित किया है जो सेक्टरों में घूमकर लोगों के घरों तक सब्जी पहुंचाएंगे.