नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली से लखनऊ जा रही लखनऊ मेल ट्रेन का इंजन नई लाइन बेपटरी हो गया. शुक्रवार रात को ट्रेन नई दिल्ली-तिलक ब्रिज सेक्शन पर बनी नई लाइन से गुजर रही थी. राहत की बात रही कि इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें-बाराबंकी: ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस में संदिग्ध पाउडर मिलने से मचा हड़कंप
इंजन के पहिये हुये बेपटरी
स्टेशन अधिकारियों के मुताबिक रात 10:05 पर लखनऊ मेल ट्रेन को 16 नंबर प्लेटफॉर्म से राइट टाइम रवाना किया गया था. स्टेशन से निकलकर गाड़ी नई लाइन पर आते ही इंजन के अगले पहिये बेपटरी हो गये. गाड़ी की स्पीड कम थी ऐसे में लोको-पायलट ने ब्रेक लगाकर इसे काबू में कर लिया. हालांकि इसके चलते ट्रेन में बैठे लोगों को तगड़ा झटका लगा.