नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के एक सैलून में काम करने वाली महिला के साथ सैलून मालिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुष्कर्म करने की कोशिश की. जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
हैवान बना मालिक! पहले मारपीट फिर दुष्कर्म की कोशिश, वीडियो हुआ वायरल
सैलून में काम करने वाली महिला के साथ सैलून मालिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुष्कर्म करने की कोशिश की. जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की.
इसी सैलून में काम करती थी पीड़त महिला
जानें क्या है मामला
- मामला ग्रेटर नोएडा के नॉलेजपार्क क्षेत्र का है.
- यहां एक महिला ने आरोप लगाया है कि सैलून मालिक ने दो महीने की सैलरी रोक रखी थी.
- जब महिला ने अपनी सैलरी मांगी तो उसे झांसा देकर बुलाया गया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई.
- विरोध करने पर महिला को जमकर पीटा गया.
- वहां मौजूद एक युवक ने घटना का वीडियो बनाया उसे वायरल कर दिया.
- हालांकि मामला संवेदनशील और महिला से जुड़ा होने के कारण हम वो वीडियो यहां नहीं दिखा सकते हैं.
- महिला का आरोप है कि थाने में जब उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई तब वह एसएसपी ऑफिस में अपनी शिकायत लेकर पहुंची.
- वहीं पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि महिला द्वारा दी गई तहरीर और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
- आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.