उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गौरव चंदेल हत्याकांड: प्रशासन की तरफ से पत्नी को दिया गया 20 लाख का चेक - gaurav chandel murder case

गौरव चंदेल हत्याकांड मामले में अब प्रशासन ने मृतक की पत्नी को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है. मेरठ जोन के आईजी और गौतमबुद्धनगर के डीएम ने मृतक की पत्नी से घर जाकर मुलाकात की.

etv bharat
चेक देते अधिकारी.

By

Published : Jan 14, 2020, 12:20 PM IST

नोएडा: गौरव चंदेल हत्याकांड में पुलिस जल्द खुलासे का दावा कर रही है. आईजी मेरठ जोन और गौतमबुद्धनगर के डीएम बीएन सिंह ने मृतक की पत्नी से मुलाकात कर आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी का दावा किया.

गौरव चंदेल हत्याकांड दी गई 20 लाख की मदद.


20 लाख रुपये का सौंपा चेक
दोनों अधिकारियों ने मृतक गौरव की पत्नी को 20 लाख रुपये का चेक सौंपा. साथ ही डीएम बीएन सिंह ने बताया कि गौरव की पत्नी से मुलाकात कर हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि घटना के दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.


गौरव चंदेल हत्याकांड
बता दें कि 6 जनवरी को नोएडा एक्सटेंशन के रहने वाले गौरव चंदेल की बदमाशों ने नोएडा के थाना फेस थर्ड क्षेत्र के सेक्टर 123 स्थित परथला के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद बदमाश गौरव चंदेल की गाड़ी और उनका सामान लेकर फरार हो गए. कई दिन बीत जाने के बाद भी इस मामले में अभी तक कोई भी आरोपी नहीं पकड़ा गया. मामला इतना बढ़ गया कि लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया. जिसके बाद अब शासन-प्रशासन आश्वासन देने में लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details