नोएडाःराजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में और 10 कोरोना वायरस मरीजों की पुष्टि हुई है. संक्रमितों में 6 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं. वहीं गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 48 हो गई है. मंगलवार तक जिले में 38 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे. सभी मरीज सेक्टर 37, सेक्टर 28, गौर सिटी, सेक्टर 22, सेक्टर 94 और ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं. जिले में 445 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
नोएडा में मिले करोना के 10 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 48
नोएडा के गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस मरीजों में 10 और लोगों की पुष्टि हुई है. संक्रमितों में 6 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं. वहीं गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 48 हो गई है.
नोएडा में मिले करोना के 10 नए मरीज
सीज फायर कंपनी के आठ
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमित लोगों में आठ सीजफायर कंपनी के संपर्क में आकर बीमार पड़े थे, जबकि दो अन्य लोगों में विदेश से यात्रा करने से वायरस का संक्रमण हुआ है. फिलहाल 2046 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने सर्विलांस पर रखा है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या की बात करें तो गौतमबुद्ध नगर में 48 मरीज हैं. 445 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 203 मरीजों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.