नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-39 मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में कोरोना वैक्सीन पहुंचा दी गई है. वैक्सीन मेरठ के भंडारण स्टोर से सुबह गौतमबुद्ध नगर के लिए रवाना की गई. वैक्सीन के तकरीबन 28 हजार से ज्यादा डोज की पहली खेप सीएमओ कार्यालय पहुंची है.
CMO ऑफिस पहुंची कोरोना वैक्सीन यह भी पढ़ेंः-दिल्ली एयरपोर्ट पर तीन फ्लाइट के जरिए लाई गई कोरोना वैक्सीन की खेप
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में डीवीसी यानी डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन सेंटर में कोरोना वैक्सीन रखी जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक 8 वेब सेंटर बनाए गए हैं. प्रत्येक भाग सेंटर में 100-100 कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा.
8 वेब बूथों पर लगेगी कोविड वैक्सीन
16 जनवरी को आठों बूथों पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक वैक्सीन लगाई जाएगी. 8 वेब बूथों में ग्रेटर नोएडा राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, शारदा अस्पताल, नोएडा सेक्टर 30 चाइल्ड पीजीआई, जेपी अस्पताल, फोर्टिस अस्पताल, यथार्थ अस्पताल और कैलाश अस्पताल का चयन किया गया है. पहले चरण में प्रत्येक बूथों पर 100-100 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा.