गाजियाबाद:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फैसले पर लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने निशाना साधा है. विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सीएम केजरीवाल को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
केजरीवाल सरकार का फैसला संविधान के खिलाफ: बीजेपी विधायक नंद किशोर - Delhi Reserves Hospitals For Resident
दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली के कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर जारी केजरीवाल सरकार के आदेश पर राजनीति गरमा गयी है. गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने इस मुद्दे को लेकर सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए दिल्ली सरकार के इस फैसले को असंवैधानिक बताया है.
पत्र में विधायक ने लिखा है कि देश के सभी नागरिकों को समानता का अधिकार होना चहिए और वो कहीं भी इलाज करा सकते हैं. बीजेपी विधायक ने सीएम केजरीवाल के फैसले को संविधान के खिलाफ बताया है. पत्र में विधायक ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पूरी कैबिनेट दिल्ली की मूल निवासी नहीं है. ऐसे में उनको कोई नैतिक अधिकार नहीं है. विधायक ने लिखा है कि मुख्यमंत्री खुद बीमार होने पर दिल्ली के अस्पतालों की जगह बेंगलुरु में इलाज करवाते हैं, अगर कर्नाटक सरकार ने भी यही फैसला लिया होता, तो मुख्यमंत्री की खांसी भी ठीक नहीं हो पाती. लोकतांत्रिक व्यवस्था का हवाला देते हुए विधायक ने सभी को समानता का अधिकार देने की बात कही है.