नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-46 में गार्डेनिया ग्लोरी सोसाइटी में बिल्डर के खिलाफ बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया गया. लोकतंत्र के महापर्व के नारों के शोर के बीच नोएडा के बायर्स ने जीवन भर की कमाई को डूबने से बचाने के लिए यज्ञ किया. बिल्डर को नोएडा अथॉरिटी का तकरीबन 350 करोड़ रुपये चुकाना है. जिसकी वजह से अथॉरिटी CC यानी कम्पलीशन सर्टिफिकेट जारी नहीं कर रहा और बायर्स खाली हाथ हैं.
बिल्डर के लिए यज्ञ
बायर्स दीपक गर्ग ने बताया कि बिल्डर की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ किया गया है. आज भी हम अपने स्वामित्व के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. पुलिस, प्रशासन और सरकार सबसे अनुरोध कर लिया, लेकिन अभी तक हाथ खाली है. साल 2009 में प्रोजेक्ट शुरू हुआ, लेकिन आज 10 साल गुजर गए रजिस्ट्री नहीं हुई है.