उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'किसानों के साथ बर्बरता बर्दाश्त नहीं, सरकार नहीं चेती तो भुगतेगी अंजाम' - भारतीय किसान यूनियन

BKU ने किसानों की आबादी के निस्तारण न होने पर सरकार और अथॅारिटी को चेताया. BKU ने कहा कि अगर सांसद और विधायक साथ नहीं देते हैं, तो उनका भी घेराव किया जाएगा.

BKU के प्रदेश प्रवक्ता पवन खटाना

By

Published : Aug 30, 2019, 2:38 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:भारतीय किसान यूनियन ने अथॉरिटी को चेतावनी देते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए आगाह किया है. BKU ने कहा जब तक किसानों की आबादी का निस्तारण नहीं होगा तब तक लड़ाई जारी रहेगी. BKU ने साफ किया कि अगर सांसद और विधायक का साथ नहीं मिला तो उनका भी घेराव किया जाएगा. भारतीय किसान यूनियन ने तीनों प्राधिकरण नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना के आसपास की किसान आबादियों की समस्या के निस्तारण के लिए तीनों अथॉरिटी को चेताया है.

मीडिया से बातचीत करते BKU के प्रदेश प्रवक्ता पवन खटाना.

'किसानों के साथ बर्बरता बर्दास्त नहीं'
BKU के प्रदेश प्रवक्ता पवन खटाना ने कहा कि सरकार और प्राधिकरण ने अगर किसान की आबादी से छेड़छाड़ की तो उसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. किसानों के साथ बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. याकूबपुर में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है. 'किसान की आबादी बचाओ, किसान बचाओ' रणनीति के तहत BKU काम कर रहा है.

'किसान डर के माहौल में रहने को मजबूर'
भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने सांसद और विधायक को भी चेताया और उन्होंने कहा कि अगर वह किसानों की लड़ाई में साथ नहीं देंगे तो उनका बहिष्कार कर उनका घेराव किया जाएगा. BKU एनसीआर अध्यक्ष सुभाष चौधरी ने बताया कि नोएडा के किसान डर के माहौल में रहने को मजबूर हैं.

उन्होंने कहा कि अथॉरिटी में तीन बार बात हुई, लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है. चेतावनी देते हुए BKU के पदाधिकारी ने कहा कि एक बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार हो गई है. अथॉरिटी अभी भी नहीं चेती तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details